आगरा, मार्च 13 -- जनपद में गुरुवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखाई दिया। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बूंदाबांदी के बाद चटक धूप खिलने से मौसम में उमस बढ़ गई। गुरुवार को तापमान अधिकतम 35 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम तक बादलों व धूप के बीच आंख मिचौली का खेल जारी रहा। बता दें कि पिछले कई मौसम में सुबह से ही चटक धूप खिल रही थी, जिससे गर्मी का अधिक अहसास हो रहा था। गुरुवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखाई दिया। कभी चटक धूप तो कभी आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर से लेकर शाम तक रुक-रुककर बूदांबादी हुई, जिससे मौसम में उसम बढ़ गई। दोपहर के समय लोग उमस की वजह से परेशान हाल दिखाई दिए। हालांकि शाम के समय फिर से आसमान में बादल छा गए। बूंदबांदी और बादल छाए रहने से किसान परेशान दिखाई दिए। किसानों की मानें तो पहले ही बिन मौसम बूंदा...