हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। हरदोई में छुट्टा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन की पहल पर दो नए वृहद गौ संरक्षण केंद्रों की स्वीकृति मिली है। शासन के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने चयनित भूमि का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करवा दिया है। विभागीय जिम्मेदारों के अनुसार, जल्द बजट आवंटन होगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया प्रस्तावित वृहद गौ संरक्षण केंद्र बिलग्राम तहसील क्षेत्र के बिलग्राम एवं मल्लावां विकास खंड क्षेत्र में बनेंगे। बिलग्राम विकास खंड की गुजराई ग्राम पंचायत में और मल्लावां विकास खंड की मदारपुर खुर्द ग्राम पंचायत में वृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। दोनों ग्राम पंचायतों की भूमि प्रबंध समिति ने भूमि उपलब्ध करवा दी है। जमीन बंजर श्रेणी की भूमि शास...