संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। जनपद में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया और दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दिनभर छाए बादलों और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना तो बना दिया, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी। इस समय आलू की बुवाई जोरों पर चल रही है। ऐसे में बारिश होने की संभावना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। सोमवार की सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया था। लोगों को लगा कि दोपहर में आसमान साफ हो जाएगा, लेकिन दोपहर के बाद तो आसमान में और घने काले बादल छा गए। जिससे किसानों की चिंता बढ़ा दी। किसानों ने बताया कि अगर अगले कुछ दिनों में बारिश हो जाती है, तो खेतों में पानी भरने से बुवाई का कार्य प्रभावित होगा। इससे न केवल आलू की फसल में देरी होगी, बल्कि लागत भी बढ़ जाएगी। आ...