संभल, दिसम्बर 6 -- जनपद में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा कुल 37 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक तैनातियाँ पुलिस लाइन से विभिन्न थानों और चौकियों पर दी गई हैं। पुलिस लाइन से चौकियों पर नई तैनाती मनोज कुमार - चौकी प्रभारी पर्यावली, थाना रायसत्ती गौरव कुमार - चौकी प्रभारी ज्ञानपुर, एचौड़ा कंबोह संजय कुमार त्रिपाठी - चौकी प्रभारी घंटाघर, चंदौसी अरुण कुमार - चौकी प्रभारी हिसामपुर, थाना नखासा गुरजिंदर कौर - चौकी प्रभारी कलक्ट्रेट, बहजोई ओमप्रकाश शाक्य - चौकी प्रभारी छावड़ा, कुढ़फतेहगढ़ थानों और चौकियों पर अन्य तैनातियाँ कपिल कुमार - चौकी प्रभारी रीठ, कुढ़फतेहगढ़ सदाकत अली - चौकी प्रभारी भकरौली, थाना धनारी सचिन भाटी - चौकी प्रभारी हरिबाबा बांध धाम, थाना रजपुरा रोशन सिंह...