हापुड़, सितम्बर 5 -- जनपद हापुड़ में पीईटी की परीक्षा आज शनिवार से शुरू हो जाएंगी। दो दिन जिले में आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा में 29376 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 15 सेक्टर और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा पूर्णतह सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी। जनपद हापुड़ में पीईटी परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा शनिवार सुबह से शुरू हो रही हैं। शनिवार सुबह दस बजे से 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जायेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनात किए गए हैं। 15 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ सहायक केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात किए गए हैं। दो दिन प्रत्येक पाली में ...