हापुड़, मई 10 -- हापुड़ में प्रशासन द्वारा आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सायरन लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, पांच स्थानों पर सायरन लगाने का काम शुरू हो चुका है। इन सायरन को नागरिक सुरक्षा के लिए स्थापित किया जा रहा है और ये हवाई हमले या अन्य आपात स्थितियों के दौरान लोगों को चेतावनी देने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। जनपद में 8 मई को मॉक ड्रिल कर सायरन बजाकर ब्लैक आउट करने का रिहर्सल किया गया था। परंतु सायरन कुछ हिस्से तक ही सीमित रह गया था। जिसको अगले रोज बोले हापुड़ में पूर्व सैनिकों ने इस मुद्दे को उठाया था। जनपद में पांच स्थानों पर सायरन लगाने के लिए डीएम ने निर्देश दिए थे। जिसको लेकर आपदा विभाग के द्वारा पांच नए सायरन जिले में आ चुके हैं। एक सायरनहापुड़ कोतवाली में लगेगा। जबकि एक अन्य स्थान पर लगना ह...