अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में 23 जुलाई से पांच सितंबर 2025 तक टीकाकरण अभियान चलेगा। बुधवार को एडी पशुपालन ने खुरपका व मुंहपका से बचाव को एफएमडी टीकाकरण का शुभारंभ किया। जिले को 1128000 लाख वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। अपर निदेशक पशुपालन डा. प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण के तहत जिले में पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका से बचाव के लिए एफएमडी टीकाकरण के छठवे राउन्ड का शुभारम्भ वाहन एवं टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कुल 45 दिन तक अभियान चलेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए 44 टीम गठित की गई हैं। जो पशुपालकों के द्वार पर जाकर पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण करेंगी। पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाकर उनकी उत्पादन क्षमता को बनाए रखना है। खुरपका-मुंहपका रोग अत्यंत संक्रामक होता है, जो एक संकमित पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फै...