हापुड़, जुलाई 29 -- हापुड़ संवाददाता। जनपद के किसानों को उर्वरकों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जनपद को 3500 मीट्रिक टन यूरिया और डीएपी मिली है। वहीं जिला कृषि अधिकारी ने दावा किया है कि जनपद में उर्वरकों का पर्याप्त स्टाॅक है। जनपद को इफ़को की 1802.790 मीट्रिक टन (40,062 बैग) यूरिया और 1695 मीट्रिक टन (33,900 बैग) डीएपी की रैक प्राप्त हो गया है। यूरिया और डी.ए.पी की 80 प्रतिशत आपूर्ति सहायक आयुक्त/ निबंधक सहकारिता के माध्यम से सभी सहकारी समितियों, जिनमें गन्ना समितियों को उर्वरक भेजी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि उर्वरक की रैक आने से जनपद में उर्वरकों कि वर्तमान उपलब्धता बढ़कर 3844.315 मीट्रिक टन (85,430 बैग) यूरिया और 2247.225 मीट्रिक टन (44,945 बैग) डी.ए. पी हो गई है। धान में उर्वरक टॉप ड्रेसिंग लगभग समाप्ति की ओर ...