शामली, फरवरी 16 -- शामली। शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शामली महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीएम ने शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा तेजेन्द्र निर्वाल सहित निकायों के अध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ शामली महोत्सव पर मेगा इवेंट को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया कि शामली महोत्सव को लेकर स्थल वीवी डिग्री कॉलेज रखा जाएगा। शामली महोत्सव को लेकर 6 मार्च से 8 मार्च प्रस्तावित है। डीएम द्वारा सुझाई गई थीम कृषि कला और उद्योग का संगम पर विचार-विमर्श किया। शामली महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकार की भी धूम रहेगी। शामली महोत्सव में विभागों की प्रदर्शनी के साथ-घ्साथ ओडीओपी व अन्य उत्पादों से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। महोत्सव में उच्च स्तरीय फूड स्टॉल भी रहेगे। जिला...