शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- शाहजहांपुर में खेल इतिहास का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिले में पहली बार दो दिवसीय 52वीं स्व. डॉ. जीएल कनौजिया (पूर्व सांसद) मेमोरियल महिला प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 16 और 17 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज खिरनीबाग के खेल मैदान में होगी, जिसमें प्रदेश की शीर्ष महिला टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसको लेकर शाहजहांपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन की बैठक शहर के एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में जिला कबड्डी एसोसिएशन और जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आयोजन की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा की। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव कनौजिया ने बताया कि जिले के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब महिला वर्ग की प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रद...