हापुड़, मई 4 -- जनपद हापुड़ में नीट की प्रवेश परीक्षा आज रविवार को कराई जायेगी। यहां जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में 2135 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। चेकिंग के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। नीट की प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद हापुड़ में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें दीवान इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज, एसएसके इंटर कॉलेज, एकेपी इंटर कॉलेज और जेकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों पर आज रविवार को नीट की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा शाम छह बजे तक चलेगी। स्टूडेंट्स की प्रवेश परीक्षा से पहले गेट पर चेकिंग होगी। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष...