बहराइच, जून 17 -- बहराइच। नागरिक सुरक्षा विभाग, उ.प्र. के अन्तर्गत जनपद बहराइच में नागरिक सुरक्षा कोर स्थापित किये जाने सम्बन्धी अधिसूचना निर्गत की गई है। जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि जनपद बहराइच का कोई भी इच्छुक/अर्ह व्यक्ति, नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्य/स्वयं सेवक के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, बहराइच के कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट बहराइच के कक्ष संख्या 25 में न्याय सहायक के पटल से 18 जून से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकतके हैं। साथ ही पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र किसी भी कार्यदिवस में न्याय सहायक के पटल पर जमा किये जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...