संतकबीरनगर, अप्रैल 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डग्गामार वाहनों से लोगों का यात्रा करना मजबूरी हो गई है। सड़कों पर बिना कागजात, फिटनेस, वाहन चलाने का लाइसेंस, परमिट समेत अन्य मानकों को पूरा न करने वाले ये वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। हालत यह है कि आए दिन इन वाहनों से लोग चोटहिल भी हो रहे हैं। इसके अलावा जो वाहन सवारी में पास है उनका कार्मर्शियल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इससे न केवल राहगीरों को परेशान होना पड़ता है, वरन विभाग के राजस्व की क्षति भी हो रही है। शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन नो पार्किंग जोन के बावजूद जो जहां चाहे वहां वाहन को खड़ा कर सवारी व सामान को भरने का कार्य कर रहा है। इससे सड़कों पर जाम भी लग जा रहा है। कभी कभार तो वाहन चालकों व राहगीरों में कहासुनी तक की नौबत आ जाती है। जनपद में डग्मार वाहनो...