संभल, नवम्बर 12 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनपद स्तरीय सिंचाई बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू ने की। इस अवसर पर जिले में जल संरक्षण, नहरों के निर्माण कार्यों की प्रगति और किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि लघु एवं सीमांत कृषकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल संरक्षण और रेनवाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल स्तर को बचाने के लिए ठोस प्रयास जरूरी हैं और सभी विभाग इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं। सीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए और ...