मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व जनपदभर में धूमधाम व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। शनिवार को सुबह सवेरे घरों में सभी ने अपने कन्हैया लड्डू गोपाल जी को भव्य रूप से तैयार कर पालकी में बैठाया और उनकी पूजा अर्चना की। मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण समेत सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को बहुत ही आकर्षक रूप से सजाया गया। मंदिरों में विभिन्न प्रकार की विशेष झांकियां तैयार की गई। मंदिरों तथा घरों में श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए भजन-कीर्तन किये। शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह सवेरे उठकर सभी लोगों ने नहाकर घरों में सेवाभाव के लिए विराजमान लड्डू गोपाल व कान्हा जी व राधा रानी की प्रतिमाओं को विशेष रूप से साज-श्रंगार कर आकर्षक रूप से सजाया और पूजा घर में पालकी-झूला पर विराजमान कर उनकी आरती, पूज...