अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- धनतेरस पर्व पर जाम ही जाम, भीड़ उमड़ी, झाडू की रिकार्ड खरीददारी जनपद में भैया दूज की तैयारियां, मिठाई विक्रेताओं ने िमष्ठान का स्टॉक करना किया शुरू अतरौली, संवाददाता। धनतेरस पर्व पर बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण आज अतरौली नगर में जगह जगह जाम का नजारा देखने को मिला। पुलिस ने भी बाइक सवार और अन्य वाहन चालकों को नहीं रोका, जिसके चलते जाम के हालातों के बीच राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानी रही। अवंतीबाई चौराहे से लेकर पशु पैठ चौराहे तक जाम के हालात बने रहे। धनतेरस के साथ हुए पर्वो की शुरूआत हो गयी है। आज के दिन झाडू का खरीदना शुभ माना जाता है। यही कारण है कि ग्रामीण अंचलों से लोग शहर में आकर झाडू खरीदने के साथ अन्य घरेलू सामान खरीद रहे हैं। इधर दुकानदारों ने भैया दूज की भी तैयारी शुरू कर दी है। मिष्ठान विक्रेताओं ने...