अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम के नेतृत्व में गांव कलुआ, थाना गोंडा पहुंचा। बसपाइयों ने यहां पिछले दिनों हुई रिंकू कुमार की गोली मारकर हत्या करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई। बसपाइयों ने कहा कि अब तक पुलिस अपराधियों का कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है, जिससे क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है। जनपद में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी अब बेखौफ होकर खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। दिनदहाड़े गोली मारकर किसी युवक की हत्या मामूली घटना नहीं है। अगर दो दिन के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो बहुजन समाज पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान मंडल प्रभारी गजराज सिंह विमल, विधानसभा प्रभारी केपी सिंह, कन्हैया लाल, हक...