मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। सोमवार को राष्ट्रीय कृमि रोधी दिवस मनाया गया। जिसमें 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली अल्बेंडाजोल खिलाई गई। जनपद के सभी विद्यालयों एवं मदरसों में बच्चों को दवा खिलाई गई। जिले में 18 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष करीब दस लाख बच्चों ने दवा खाई। छूटे हुए बच्चों को दवा 14 अगस्त को होने वाले मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने मझोला लाइनपार स्थित कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को दवा खिलाकर किया। डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ.विकास सिंह, सगीर अहमद, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...