मेरठ, मई 20 -- सोमवार को जनपद में एसएसपी के आदेश पर दंगा नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान पुलिस ने अपनी ताकत का आंकलन किया। मॉक ड्रिल के दौरान संवेदनशील इलाकों को प्रमुखता दी गई। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन किया गया। दंगा ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयों की अलग-अलग टीम बनाकर दंगा ड्रिल की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उपकरणों की जांच करते हुए मॉक ड्रिल में शामिल रहे पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण के टिप्स भी दिए। जानकारी के मुताबिक पिछलो दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखते हुए मॉक ड्रिल की गई थी, कोतवाली इलाके में ब्लैकआउट भी किया गया था। सोमवार को अचानक ने जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की गई। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में...