आगरा, नवम्बर 27 -- जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात 19 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इस संबंध में एसपी अंकिता शर्मा ने पत्र भी जारी किया है। सभी को अपने नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। एसपी की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया है कि एसआई महेश कुमार चौकी प्रभारी मोहनपुरा कासगंज, संदीप कुमार चौकी प्रभारी बिलराम ढोलना, विक्रम सिंह चौकी प्रभारी कौंधा अमांपुर, अनुज कुमार चौकी प्रभारी नदरई कासगंज, धीरेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी लहरा सोरों, सुनील कुमार एसएसआई कासगंज, अवधेश कुमार दुबे एसएसआई अमांपुर, ब्रजेश कुमार एसएसआई सोरों, धर्मेंद्र कुमार थाना ढोलना, वीरेंद्र सिंह थाना सिकन्दरपुर वैश्य, बलवीर सिंह थाना कासगंज, बचान सिंह थाना सिढ़पुरा, जगवीर स...