कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के गो एवं महिषवंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान की सुविधाएं पशुपालकों के द्वार तक उपलब्ध कराते हुए कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन को बढ़ाने के उद्वेश्य कार्यरत हैं। ऐसा व्यक्ति पशुपालकों के द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत कुशीनगर में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 19, एससी वर्ग के -05 एवं एसटी वर्ग के 01 समेत कुल 25 नवीन स्वरोजगार मैत्री (मल्टी परपज एआई टेक्नीशियन इन रूरल इण्डिया) के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे पशु मैत्री के चयन के लिए आनलाईन आवेदन से संबंधित आवेदन-पत्र, नियम व शर्ते आवेदन पत्र का प्रारूप आनलाईन पोर्टल https://maitri...