फिरोजाबाद, मार्च 9 -- फिरोजाबाद। जिला क्षय रोग विभाग का 100 दिन का अभियान काफी सफल साबित हो रहा है। अभियान के तहत अभी तक 700 से अधिक नए मरीजों का पता लग चुका है तथा अभी अभियान लगातार जारी रहेगा। विभागीय अधिकारियों का सबसे अधिक फोकस ग्रामीण अंचलों पर है जहां टीबी ग्रस्त लोग झोलाछाप के चक्कर में अपनी बीमारी को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता नए मरीजों की तलाश में लगातार दौड़ रही हैं। टीबी लक्षित लोगों की स्क्रीनिंग के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संबंधित सीएचओ के पास पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अगर टीबी की पुष्टि होती है तो लैब टेक्नीशियन द्वारा इनकी जांच कराई जाती है। एक जनवरी 2025 से शुरू हुआ यह 100 दिन का अभियान अब तक दो महीने सात दिन का सफर पूरा कर चुका है। अभी तक की जो स्थिति सामने...