बिजनौर, सितम्बर 2 -- बिजनौर। जिले में डेंगू की दस्तक हो गई है। इस वर्ष के पहले डेंगू रोगी के तौर पर धामपुर तहसील के नींदडू खास निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति की पुष्टि हुई है। दिल्ली में रहकर मजदूरी के दौरान वह डेंगू से पीड़ित हुआ है, यहां इलाज के लिए आने पर उसकी पुष्टि हुई। रैपिड सर्वे टीम भेजकर इलाके का सर्वे कराने के साथ ही लार्वासाइड का छिड़काव कराया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में जिले में अधिकारिक तौर पर 159 डेंगू रोगियों की पुष्टि हुई थी, जबकि पिछले वर्ष अपेक्षाकृत काफी कम 23 ही रोगी मिले थे। इस वर्ष समीप के जनपदों में काफी मामले मिलने पर भी अभी अपना जनपद अछूता था, लेकिन अब इस वर्ष के पहले डेंगू रोगी की पुष्टि हो गई है। विभागीय जानकारी के मुताबिक नींदडू खास निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रहकर मजदूरी करता है। वहीं...