हापुड़, अक्टूबर 29 -- हापुड़। जनपद हापुड़ में तीन और डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है। डेंगू से रोकथाम के लिए गांव और शहर के इलाकों में रोज लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चल रहा है। अस्पतालों में डेंगू के वार्ड तैयार हैं। मौसमी बीमारी के बाद जनपद में तेजी से डेंगू ने दस्तक दे दी है। आये दिन जिले में डेंगू के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। अब जिले में तीन नए डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज कुराना, एक बाबूगढ़ और एक पॉजिटिव मरीज बागड़पुर में मिला है। जिसके बाद अब डेंगू के जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है। डेंगू के केस प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। गांव और शहर के इलाकों में रोज एक्टिविटी कराई जा रही हैं। लार्व...