बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता असंल कुमार ने बताया कि जनपद में रबी अभियान के अंतर्गत सोमवार को कुल 25 मीट्रिक टन डीएपी व 500 मीट्रिक टन एनपीकेएस उर्वरक को पीसीएफ गोदाम मवई व जनपद फतेहपुर से किया गया है। जनपद के सभी केंद्रों में वितरण नियमानुसार, शांतिपूर्वक किया गया है। एचयूआरएल डीएपी 263 मीट्रिक टन शीघ्र ही जनपद में आने वाली है। साथ ही इफ्को डीएपी की एक रैक आगामी दो दिवस में आने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...