हापुड़, अप्रैल 26 -- तहसील क्षेत्र को टॉप करते हुए जनपद में चौथा स्थान हासिल करने वाली असमा चौधरी कड़े परिश्रम और सच्ची लगन के बल पर आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए अपने दिल में अफसर बनने की ख्वाहिश लिए हुए है। सिंभावली के आरएसके इंटर कॉलेज में पढऩे वाली गांव वैठ की असमा चौधरी ने इस बार यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में गढ़ तहसील क्षेत्र का टॉप करने के साथ ही जनपद की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। जिसकी इस उपलब्धि से सिंभावली क्षेत्र का नाम रोशन होने के साथ ही परिजनों का माथा भी गर्व से ऊंचा हो गया है। मेहनत मशक्कत करने वाले परिवार से जुड़ी असमा चौधरी के घर मनाई जा रहीं खुशियों में शरीक होने के लिए हिंदुस्तान की टीम भी शामिल हुई। अपनी सफलता पर गदगद हो रही असमा चौधरी ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई जारी रखेगी, क्योंकि उसने अपने दिल म...