शामली, जुलाई 4 -- शामली। जनपद में चौतरफा कुत्तों का आंतक व्याप्त है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनपद मुख्यालय जिला अस्पताल एवं सीएचसी में हर रोज 90 से 100 मरीज कुत्तों के काटने से आ रहे है। खासकर शहर एवं कस्बों में कुत्ते काटने के मामले अधिक है, जबिक जिम्मेदारान अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे है। अभी एक सप्ताह पूर्व कुत्ता काटने से एक दुकान की भी मौत हुई थी। उसने भी रेबीज की एक डोज लगवा ली थी। दूसरे गुरुवार को गढ़ीपुख्ता के गांव पेलखा में भी जिस सिपाही की मौत परिजन कुत्ते काटने से बता रहे है। वह भी ऐसा ही केस था उसने भी एंटी रेबीज की दो डोज लगवा ली थी। गांवों से लेकर शहर तक आवरा कुत्तों के झुंड सड़क पर घूमते देखे जाते हैं। गर्मियों में कुत्ते और खूंखार हो गए है। जिला अस्पताल से लेकर शामली सीएचसी ...