हापुड़, अक्टूबर 29 -- जनपद हापुड़ में चिकनगुनिया के छह नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जगह जगह स्वास्थ्य टीमें लार्वा नष्ट करने में टीमें जुटी हुई हैं। बदलते मौसम में जिले में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुखार के साथ डेंगू, मलेरिया के मरीज भी खूब मिल रहे हैं। अब जिले में चिकनगुनिया के संक्रमित मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। बुधवार को चिकनगुनिया के छह नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी मरीज गांव ढोलपुर में मिले हैं। छह मरीज मिलने के बाद सीएमओ के निर्देश पर गांव में स्वास्थ्य टीमें पहुंची और उन्होंने जगह-जगह लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया। जहां लार्वा मिला उसे तुरंत दवाईयों का छिड़काव कर नष्ट किया। -45 स्थानों पर लार्वा नष्ट किया हापुड़। स्वास्थ्य टीमों ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनि...