अलीगढ़, अगस्त 18 -- जनपद में घर-घर जन्मे कन्हाई, खूब बजी बधाई गांव देहात में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रात 12 बजते ही मंिदरों एवं घरों में हुए शंखनाद, उतारी कान्हा की आरती अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया तथा विश्व शांति की कामना की। इगलास में राधा कृष्ण और दाऊजी मंदिर पर हुई भजन संध्या : मथुरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान श्रीराधा-कृष्ण का भव्य फूल बंगला सजाया गया। रंग-बिरंगी विद्युत सजावट से मंदिर जगमगा उठा। भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धाल मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। देर रात कलाकारों ने रासलीला जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को कृष्णमय बना दिया। भजन संध्या सुनने औ...