हापुड़, जून 26 -- हापुड़ संवाददाता। जनपद में चार एग्रीजंक्शन कृषि केंद्र खुलेंगे। इसके लिए कृषि स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिस पर ऋण और अनुदान की सुविधा भी मिलेगी।उप कृषि योगेंद्र कुमार ने बताया कि वन स्टाप शॉप के माध्यम से कृषि स्नातक अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकेगा। हर ब्लॉक में एक केंद्र स्थापित होगा। जन सेवा केंद्र पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा निश्शुल्क 13 दिवसीय उद्यम स्थापना एवं संचालन संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...