झांसी, अप्रैल 8 -- झांसी,संवाददाता आज मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों व हाई स्कूलों में बच्चों का विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव का आगाज होगा। जिले में 15 अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव "विशेष नामांकन अभियान" चलाया जाना है। जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है या बीच में पढ़ाई छोड़ दिए हैं, उनका स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। यह विशेष अभियान कक्षा 1 से 08 व 9वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है। पहले दिन से ही स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों ने गांवों व मोहल्लों में डोर टू डोर भ्रमण कर अनामांकित बच्चों की पहचान करते हुए सभी बच्चों को उनकी उम्र सापेक्ष कक्षाओं में दाखिला कराया जाए। यह बात सीडीओ जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में कही। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्याल...