संभल, नवम्बर 18 -- जनपद में कुपोषण के खिलाफ जंग अब निर्णायक मोड़ लेती दिख रही है। संयुक्त चिकित्सालय में संचालित जनपद का एकमात्र पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) कुपोषित बच्चों के उपचार में बड़ी भूमिका निभा रहा है। वर्ष 2022 में स्थापित यह केंद्र आज 50 बेड की क्षमता के साथ निरंतर कार्यरत है, जहां हर समय गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को चिकित्सा और पोषण से भरपूर देखभाल उपलब्ध है। वर्तमान में 32 बच्चे पंजीकृत हैं, जिन्हें लगभग 14 दिनों तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाता है। यहां बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर विशेष आहार दिया जाता है। हालांकि केंद्र में स्टाफ पर्याप्त है, लेकिन एक डाइटिशियन की कमी अब भी चुनौती बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरविंदर सिंह के अनुसार एनआरसी में आने वाले अधिकतर बच्चे गंभीर हालत में होते हैं, लेकिन ...