कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। कुक्कुट पालन करने वाली गरीब अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए यह अच्छी खबर है। बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम (राष्ट्रीय योजना) के तहत वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए जनपद में 200 कुक्कुट पालन की इकाइयों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सिर्फ अनुसूचित जाति के निर्बल वर्ग के महिलाओं के लिये मुर्गी पालन के लिए लाभान्वित किया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश पर अनुसूचित जातियों के लिए बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम (राष्ट्रीय योजना) योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुक्कुट इकाईयों की स्थापना के लिए जनपद का लक्ष्य 200 आवंटित किया गया है, जिनका पात्रता अनुसार चयन किया जायेगा। बताया कि योजना के प्रति इकाई 3000 ...