एटा, जुलाई 17 -- राज्य स्तर से संचालित की गई राजकीय विद्यालयों की ग्रेडिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। जनपद में किसी भी माध्यमिक राजकीय विद्यालय को ए ग्रेड प्राप्त नहीं हुआ है। जिले में संचालित 25 राजकीय विद्यालयों में से पांच को बी, 15 को सी और दो को डी ग्रेड प्राप्त हुआ है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ग्रेड बेहतर करने को निर्देशित किया है। डीआईओएस ने बताया कि जनपद में जिन राजकीय विद्यालयों को बी ग्रेड मिला है। उनमें जीजीआईसी एटा, जीजीआईसी जलेसर, राजकीय हाईस्कूल रिजोर, राजकीय हाईस्कूल मोहम्मदनगर बझेरा, राजकीय हाईस्कूल कासौन शामिल है। सी ग्रेड पाने वाले विद्यालयों में राजकीय इंटर कालेज एटा, जीजीआईसी लालगढ़ी, जीजीआईसी बाकलपुर, जीजीआईसी रामनगर, चंदादेवी राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज राजा का रामपुर, राजकी...