हापुड़, नवम्बर 10 -- पशुधन के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने सोमवार को बाबूगढ़ स्थित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र में विभागीय समीक्षा की। इसमें पशुपालन विभाग के माध्यम से संचलित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख सचिव पशुधन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान कार्य को सुदृढ़ करने के साथ ही जनपद में कही पर भी गोवंश भूखा न रहने के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। डीएफएस संयुक्त निदेशक द्वारा बिंदूवार केंद्र के कार्यो की जानकारी प्रमुख सचिव को दी गई। उन्हें बताया कि गोवंशीय व महिषवंशीय पशुओं का वीर्य उत्पादन केंद्र पर किया जा रहा है। सभी नस्लों का वीर्य स्ट्रा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पूर्व में केंद्र पर वर्गीकृत वीर्य का उत्पादन व वितरण भी होता रहा है। राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र बाबूगढ़ की स...