मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम विभाग के द्वारा पौष्टिक आहार पर करोडों रुपए खर्च करने के बाद भी बच्चों पर कुपोषण का साया बना हुआ है। जनपद में करीब 7510 बच्चें कुपोषणकी चपेट में है। जिसमें से 1179 बच्चें अति गंभीर तीव्र कुपोषित और 6331 बच्चें माध्यम तीव्र कुपोषित है। जनपद में करीब 2274 आंगनबाडी केन्द्र है। इन आंगनबाडी केन्द्रों पर 1 लाख 72 हजार 408 बच्चें पंजीकृत है। आंगनबाडी केन्द्रों पर उक्त बच्चों के पौष्टिक आहार का विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों के पौष्टिक आहार को लेकर प्रतिवर्ष करोडों रुपए खर्च किए जाते है, लेकिन फिर भी बच्चों पर कुपोषण का साया बना हुआ है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों की जांच पडताल कराई गई। करीब 1 लाख 72 हजार 408 बच्चों की जांच हुई है। इनमें...