शामली, दिसम्बर 3 -- जिले में 3 दिसंबर से आगामी एक माह तक विशेष नियमित टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इस अवधि में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को क्षेत्रीय स्तर पर तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को अभियान का शुभारंभ सीएचसी शामली पर सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया। उन्होने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं तथा 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से ऐसे बच्चों को प्राथमिकता में शामिल किया है जिनका कोई भी टीका देय है। इसके लिए टीकाकरण से एक दिन पूर्व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुलावा पर्ची वितरण करेंगी, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी टीकाकरण से वंच...