हापुड़, जून 28 -- जनपद हापुड़ में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण माह शुरू होगा। इसमें पूरे माह संचारी रोगों से रोकथाम के लिए कार्य किए जाएंगे। अभियान के बीच में 11 जुलाई से जिले में दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान में 870 टीमें घर घर जाकर मरीजों को खोजेंगी। मौसमी बीमारी के बाद अब जनपद में डेंगू मलेरिया ने दस्तक दे दी है। यहां जिले में डेंगू के अब तक छह मरीज मिल चुके हैं। जबकि मलेरिया के तीन मरीज अब तक मिले हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता जारी कर दी है। जिले में मलेरिया विभाग डेंगू मलेरिया से रोकथाम के इंतजाम कर रहा है। अब एक जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह में अभियान को गति मिलेगी। इसमें स्वास्थ्य टीमें जगह जगह जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। मच्छरों का लार्वा खोजकर नष्ट ...