शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित नई सर्किल दरों को लेकर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपत्तिकर्ताओं की मौजूदगी में एक-एक आपत्ति पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया गया। निस्तारण के बाद तैयार की गई नई मूल्यांकन सूची एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) द्वितीय संशोधन नियमावली 2013 के तहत जनपद शाहजहांपुर में संपत्ति मूल्यांकन सूची पांच जनवरी 2024 से लागू की गई थी। शासनादेश के अनुसार वार्षिक पुनरीक्षण करते हुए आगामी प्रभावी होने वाली नई मूल्यांकन सूची को अनंतिम रूप से आम जनता के अवलोकन के लिए प्रकाशित किया गया था। प्रस्तावित सर्किल दरों की प्रतियां अपर जिलाधिकारी वित्त...