शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में एक अक्टूबर 2025 से धान खरीद होगी। इसको लेकर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खरीद अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, उप निदेशक कृषि, एआर कॉपरेटिव, सभी एजेंसियों के जिला प्रबंधक एवं विभिन्न तहसीलों से आये प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने ब्लॉकवार और तहसीलवार क्रय केंद्रों की संख्या की जानकारी दी। पुवायां, सदर और तिलहर में धान उत्पादन अधिक होने के कारण यहां अतिरिक्त क्रय केंद्र खोलने का औचित्य बताया गया। पुवायां से आये किसान हीरा सिंह ने गंगसरा की साधन सहकारी समिति पर क्रय केंद्र खोलने का अनुरोध किया। वहीं किसान निरवय सिंह ने रौजा में धान विक्रय में किसी असु...