कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। वर्तमान समय में खरीफ की फसलों में धान की बुबाई और गन्ने की टॉप ड्रेसिंग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता बनी हुई है। जनपद में अभी यूरिया 14674 मीट्रिक टन, डीएपी 2479.00 मीट्रिक टन, एनपीके 4282.00 मीट्रिक टन विभिन्न उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका ने दी। उन्होंने बताया कि सहकारिता क्षेत्र में प्रिपोजिसनिंग से 880.00 मीट्रिक टन यूरिया जनपद की 88 समितियों को आवंटित कर दिया गया है, जिसे एक से दो दिन में समितियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। साथ ही इफको की 1200.00 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1300.00 मीट्रिक टन यूरिया इसी सप्ताह देवरिया रैक प्राप्त हो रही है, जिसे समितियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान संतुल...