सहारनपुर, मार्च 19 -- सहारनपुर एमएसएमई खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्रालय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जनपद सहारनपुर में उद्योग विकसित होने की आपार संभावनाएं हैं। बिना एमएसएमई को बढ़ावा दिए बिना प्रदेश सरकार का एक ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना पूरा नहीं किया जा सकता। उद्यमी संवाद एवं अभिनंदन कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में हमारी सरकार औद्योगिकरण को बढ़ावा दे रही है और उद्योगों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए उनके लिए अनेको योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी इर्न्वेस्टर समिट में जनपद सहारनपुर से सबसे अधिक एमओयू हुए है। एमएसएमई सेक्टर के लिए 35 नई पॉलिसी बनाई गई है जिसका लाभ आप सभी ले सकते है। आज पूरे प्रदेश में उद्यम पोर्टल पर करीब 62 लाख एमएसएमई इकाई पंजीकृत है। एमएसएमई...