हापुड़, जून 7 -- हापुड़ संवाददाता। ईद-उल-अजहा पर शनिवार को जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। सुबह सात बजे ईदगाह पर नमाज अदा की गई।इसके अलावा अन्य मस्जिदों पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। जनपद के 15 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम गश्त पर रही। संदिग्ध वाहनों और लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह रही। विभिन्न स्थानों पर पिकेट लगाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। जनपद में जोनल और सेक्टर स्कीम लागू कर अफसर लगातार गश्त पर रहे। खुफिया विभाग की टीम भी सक्रिय रही। पुलिस व प्रशासन के अफसर हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखे हुए थे। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर शनिवार सुबह से नमाज पढ़ने क...