शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में गुरुवार को ठंड और कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। दृश्यता सुबह के समय शहरी क्षेत्रमें मात्र आठ मीटर और देहात क्षेत्रों में चार से पांच मीटर तक रह गई। घने कोहरे के चलते लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सुबह नौ बजे तक वाहन रेंगते हुए चले। चालक लाइट जलाकर ही वाहन चला पा रहे थे। हवा की रफ्तार भी करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे खुले इलाकों में ठिठुरन और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार इस बार पहली बार अधिकतम तापमान गिरकर 21.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान पिछले चार दिनों से लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना है। गुरुवार को यह और गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से ढाई डिग्री कम है। कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी...