संभल, नवम्बर 23 -- जिले में आधार सेवा को लेकर प्रशासन की सक्रियता का असर साफ दिखाई दे रहा है। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि जनपद में 56 आधार सेवा केंद्र पूरी तरह सक्रिय हैं, जिनमें बैंक, डाकघर, बीआरसी कार्यालय, सरकारी विभाग एवं पंचायत सचिवालय शामिल हैं। इन केंद्रों पर नए आधार बनवाने, अपडेट और सुधार कार्य लगातार जारी हैं, जिनसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को राहत मिल रही है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक काम करने वाले केंद्रों के आंकड़े बेहद महत्वपूर्ण हैं। सिटी क्षेत्र के सीएससी केंद्र (जाहूर गार्डन) ने 747 ट्रांजेक्शन कर सबसे आगे स्थान हासिल किया है। वहीं बाबराला स्थित डाकघर 651 ट्रांजेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा बहजोई पोस्ट ऑफिस, बैंक ऑफ इंडिया और बीआरसी बनीयाखेड़ा केंद्र भी 200 से अधिक कार्यों के सा...