फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- शासन के निर्देश पर जनपद में शुक्रवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। सीएमओ ने बताया कि यह पखवाड़ा आगामी 12 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। शासन की मंशा के अनुसार उपरोक्त पखवाड़े के दौरान पुरुषों को अधिक से अधिक नसबंदी कराने को लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सारथी वाहन को ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास किया जाए। परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधक अरविंद चौधरी ने बताया के सारथी वाहन शहरी क्षेत्र तथा समस्त विभाग के गांव-गांव घूमकर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने एवं परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के प्रयोग के ...