शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अब तक की सबसे बड़ी यूरिया की जंबो रैक जनपद में पहुंची है। 58 वैगन में लगभग 3168 मीट्रिक टन (70412 बोरी) यूरिया सहकारिता विभाग को मिली है, जिसका वितरण कल से सभी समितियों पर शुरू होगा। जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर चेयरमैन डीपीएस राठौर ने सहकारिता विभाग और इफको अधिकारियों के साथ बैठक कर उपलब्धता, आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर वितरण के निर्देश दिए। राठौर ने बताया कि सहकारिता विभाग के माध्यम से अब तक 25 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण 98 हजार किसानों को किया जा चुका है, जिसमें 35 हजार गैर-सदस्य कृषक भी शामिल हैं। यह आंकड़ा विगत वर्ष की तुलना में साढ़े आठ मीट्रिक टन यानी 25 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इस जंबो रैक से किसानों की खाद की जरूरत पूरी होगी ...