उन्नाव, जुलाई 30 -- उन्नाव। अन्य राज्यों में पुल ढहने की घटनाओं को संज्ञान में लेकर शासन ने जर्जर लघुसेतुओं की जांच कराकर सूची तैयार कराने के निर्देश दिए थे। इस पर लोक निर्माण विभाग ने इंजीनियरों की टीमें गठित कर जांच शुरु की थी। इसदौरान 150 लघुसेतुओं की जांच की गई। इसमें 21 लघुसेतुओं क्षतिग्रस्त मिले है। इसमें बक्सर पुल, डोमनपुर गढ़ेवा पुल, धानीखेड़ा जयराजमऊ से गंगानगर संपर्क मार्ग पर बना पुल, रघुखेड़ा संपर्क मार्ग के किमी दो पर बना पुल, गौरा व गौरइया संपर्क मार्ग, भगाने का पुरवा संपर्क मार्ग, खेरवा संपर्क मार्ग, पुरवा गिलसहामऊ कालूखेड़ा संपर्क मार्ग, मंगतखेड़ा कांथा सोहरामऊ किमी तीन व छह, बसहा व हिलौली भवानीगंज पिपरी जोरावरगंज किमी 13 पर बने पुल पुलिया शामिल हैं। वहीं दो लघुसेतुओं को यातायात की दृष्टि से संकरा होना पाया गया। इसपर इंजीनियरों ...