मथुरा, नवम्बर 12 -- जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 856 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय ने प्रारंभ कर दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धी मिश्रा ने बताया कि सभी पदों पर केवल महिलाओं ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं। जिनकी आयु 18 वर्ष 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदका को उसी ग्राम सभा /वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है, जहॉ के पद के लिए उसने आवेदन किया है।आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है और अधिकतम योग्यता परास्नातक निर्धारित है।अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता एवं प्राप्तांक के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे और अधिकतम मेरिट बाली अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार विधवा ,बीपीएल वर्ग के अभ्यर्थी, तलाक़शुदा एवं परित्यक्ता को वरीयता प्रदान की जाएग...