संतकबीरनगर, अप्रैल 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डीएम आलोक कुमार ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में जिले में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी मिली। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभों के बारे में किसानों को अवगत कराने के लिए निर्देश दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री होना जरूरी है। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान के अन्तर्गत किसान की अलग-अलग खतौनी एक जगह पर एकत्र हो जाती है। फार्मर रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार का...